Police Uncover Illegal Factory Producing Fake Branded Shirts in Basti ब्रांडेड कम्पनी के नकली शर्ट बनाने की फैर्क्टी पर छापा, एक गिरफ्तार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Uncover Illegal Factory Producing Fake Branded Shirts in Basti

ब्रांडेड कम्पनी के नकली शर्ट बनाने की फैर्क्टी पर छापा, एक गिरफ्तार

Basti News - बस्ती जिले की थाना लालगंज पुलिस ने एक ब्रांडेड कम्पनी की नकली शर्ट बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने 881 नकली शर्ट, कपड़े के लेबल और अन्य सामान बरामद किया। आरोपी शफीउल्लाह को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 18 May 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
ब्रांडेड कम्पनी के नकली शर्ट बनाने की फैर्क्टी पर छापा, एक गिरफ्तार

बस्ती, निज संवाददाता। जिले की थाना लालगंज पुलिस ने एक ब्रांडेड कम्पनी की नकली शर्ट बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। मौके से बड़ी संख्या में नकली शर्ट, कम्पनी का लोगो व अन्य सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी लालगंज शशांक शेखर राय ने बताया कि संबंधित कम्पनी के मैनेजर की शिकायत पर उनके साथ टीम ने दबिश दी। मौके पर एक मकान में संचालित अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई। यहां कम्पनी की नकली शर्ट, लोगो, मशीन आदि सामान बरामद हुआ। आरोपी शफीउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया। तहरीर व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हरियााणा गुड़गांव स्थित कम्पनी के मैनेजर महेश सिंह निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा ने प्रकरण की शिकायत लालगंज थाने पर की। बरामदगी के बाद उनके स्तर से दी गई तहरीर में बताया है कि जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के शंकरपुर में आरोपी में मकान में एक ब्रांडेड कम्पनी के नाम से नकली शर्ट बनाने का कारोबार कर रखा था। थाने पर शिकायत के बाद लालगंज पुलिस ने मौके पर दबिश दी। आरोप है कि मौके से एक मकान में चल रही अवैध फैक्ट्री से आठ प्लास्टिक बोरे में 100-100 पीस शर्ट व एक प्लास्टिक बोरे में 81 पीस शर्ट समेत कुल नौ प्लास्टिक के बोरे में 881 पीस शर्ट बरामद हुई। साथ ही एक बोरे में 3648 पीस नकली कपड़े का लेबल और 1028 पीस नकली कागज का लेबल सर्वशील मोहर सहित पकड़ा गया। एक सिलाई मशीन समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है। मैनेजर महेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी, कॉपीराइट एक्ट समेत अन्य धाराओं में आरोपी शफीउल्लाह निवासी शंकरपुर थाना लालगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर राय, एसआई इन्द्रेश यादव, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव, सुलेखा राजभर शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।