Bhagyashree committed suicide by sending message WhatsApp group after death of daughter father gave his life Nainital व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेज भाग्यश्री ने किया सुसाइड, बेटी की मौत के बाद पिता ने भी दी जान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Bhagyashree committed suicide by sending message WhatsApp group after death of daughter father gave his life Nainital

व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेज भाग्यश्री ने किया सुसाइड, बेटी की मौत के बाद पिता ने भी दी जान

दोनों घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोस में रहने वाली गोपाल की चाची ने भाग्यश्री के कमरे में जाकर देखा, जहां वह बिस्तर पर अचेत मिली।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेज भाग्यश्री ने किया सुसाइड, बेटी की मौत के बाद पिता ने भी दी जान

नैनीताल के बजून क्षेत्र में एक बेटी ने खुदकुशी कर ली, जिससे आहत होकर पिता ने भी कुछ देर बाद जान दे दी। शनिवार सुबह दोनों के शव घर के अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। सूचना के बाद पहुंची राजस्व पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेजे। बजून निवासी 45 वर्षीय गोपाल दत्त जोशी 19 वर्षीय बेटी भाग्यश्री के साथ गांव में रहते थे।

भाग्यश्री डीएसबी परिसर में बीए की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात भाग्यश्री ने कीटनाशक गटक लिया। गोपाल दत्त ने दूसरे घर में रह रहे अपने 90 वर्षीय पिता पद्मादत्त जोशी को घटना के बारे में तो बताया लेकिन मौत की सूचना नहीं दी। इसके बाद गोपाल दत्त वापस घर आये और जहरीला पदार्थ खा लिया।

शनिवार सुबह जब दोनों घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोस में रहने वाली गोपाल की चाची ने भाग्यश्री के कमरे में जाकर देखा, जहां वह बिस्तर पर अचेत मिली। जब वह गोपाल दत्त को बेटी के अचेत होने की जानकारी देने उनके कमरे में गई तो वह भी बेहोश पड़े मिले। उन्होंने सूचना राजस्व पुलिस को सूचना दी।

पिता-पुत्री को बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजस्व निरीक्षक प्रकाश सैनी ने बताया कि मौके से कीटनाशक की खाली बोतल मिली है। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पड़ोसियों के अनुसार दावा किया कि रात में पिता-पुत्री के बीच किसी बात पर बहस हुई थी।

आत्महत्या से पहले उसने कॉलेज के दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजा था, जिसमें आत्महत्या करने की बात कही थी। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।