hyundai creta and kia seltos hybrid are preparing to enter the market खरीदनी है हाइब्रिड SUV तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे ये 2 धांसू मॉडल; जानिए डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta and kia seltos hybrid are preparing to enter the market

खरीदनी है हाइब्रिड SUV तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे ये 2 धांसू मॉडल; जानिए डिटेल्स

हुंडई ने नेक्स्ट जेनरेशन क्रेटा पर काम शुरू कर दिया है। नई क्रेटा साल 2027 में भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। नई क्रेटा में ग्राहकों को स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की पूरी संभावना है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
खरीदनी है हाइब्रिड SUV तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे ये 2 धांसू मॉडल; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार हाइब्रिड पावरट्रेन से चलने वाली कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि हाइब्रिड से चलने वाली कारों में पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। यानी कि ग्राहकों को ज्यादा माइलेज मिलता है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई हाइब्रिड एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हुंडई और किआ अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा और सेल्टोस को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए दोनों अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो का पुराना स्टॉक खाली करने कंपनी दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट

हुंडई क्रेटा हाइब्रिड

हुंडई ने नेक्स्ट जेनरेशन क्रेटा पर काम शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड हुंडई क्रेटा साल 2027 में भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। नई हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की पूरी संभावना है। पावरट्रेन के तौर पर नई हुंडई क्रेटा में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सेटअप को जोड़ा जाएगा। हालांकि, अब तक कंपनी ने इसके ऑफिशियल लॉन्च डेट या टाइम का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:बोल्ड एडिशन के साथ हुई महिंद्रा बोलेरो की एंट्री, जानिए कितनी बदलेगी SUV

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस को भी अपडेट करने की तैयारी कर रही है। कंपनी साल 2025 के अंत तक ग्लोबली और 2026 में भारतीय मार्केट में नेक्स्ट जेनरेशन किआ सेल्टोस की एंट्री कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई किआ सेल्टोस में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में ग्राहकों को बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियर भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।