शहर के जयप्रकाश चौक पर चला जागरूकता अभियान
डीएसपी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने संभाली सड़क सुरक्षा की कमान डीएसपी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने संभाली सड़क सुरक्षा की कमान

डीएसपी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने संभाली सड़क सुरक्षा की कमान भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के जयप्रकाश चौक पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व यातायात डीएसपी विजय कुमार गुप्ता ने किया। अभियान में स्थानीय स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। डीएसपी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी है।
जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे, दुर्घटनाओं में कमी लाना मुश्किल है। आमजनों को जागरूकर कर दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। मौके पर यातायात थाना प्रभारी श्रीकांत पासवान, डोमन पासवान, पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।