ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत
सीतामढ़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक राजकुमार महतो की मौत हो गई। वह परसौनी से अपने घर लौटते समय ट्रक से टकरा गया था। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतक की चचेरी बहन की शादी एक...
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी-शिवहर पथ पर बलहा और पशुरामपुर चौक के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक राजकुमार महतो की मौत हो गई। मृतक सुप्पी थाना क्षेत्र के बोखटा बराही गांव का रहने वाला था। वह परसौनी किसी काम से गया था। काम पूरा होने के बाद परसौनी से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक की टक्कर एक ट्रक से हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ज़ख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल के पास एक ट्रक खड़ा पाया गया, इससे कुछ लोगों को संदेह है कि वही दुर्घटना में शामिल ट्रक हो सकता है। हालांकि, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि दुर्घटना किसी अन्य ट्रक से हुई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रिय ने बताया कि घटना की जांच सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पूरे मामले की छानबीन जारी है। सबसे दुखद पहलू यह है कि मृतक की चचेरी बहन की शादी ठीक एक दिन बाद यानी रविवार को होनी थी। जहां परिवार में खुशियों का माहौल था, अब वहां मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।