राशन डीलर पुत्र के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन
Bulandsehar News - खुर्जा देहात के एक गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आरोप है कि राशन डीलर के पुत्र ने महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की और पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।...

खुर्जा देहात के एक गांव से बड़ी संख्या में लोग शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने राशन डीलर के पुत्र पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस में शिकायत के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शनिवार की सुबह सैकड़ों महिला और पुरूष एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 14 मई को कुछ महिलाएं गांव स्थित राशन डीलर की दुकान पर राशन लेने के लिए गई थी। आरोप है कि वहां पर मौजूद राशन डीलर के पुत्र महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने एसपी क्राइम नरेश कुमार से न्याय की गुहार लगाई। एसपी अपराध नरेश कुमार ने थाना पुलिस को जांच कर मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।