Tragic Accident 14-Year-Old Boy Killed by Tractor in Bokhara उखड़ा गांव में ट्रेक्टर की ठोकर से किशोर की मौत, फूटा आक्रोश, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Accident 14-Year-Old Boy Killed by Tractor in Bokhara

उखड़ा गांव में ट्रेक्टर की ठोकर से किशोर की मौत, फूटा आक्रोश

बोखड़ा में उखड़ा हाई स्कूल के पास एक किशोर को ट्रैक्टर की ठोकर लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 14 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मृतक के परिवार ने मुआवजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 18 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
उखड़ा गांव में ट्रेक्टर की ठोकर से किशोर की मौत, फूटा आक्रोश

बोखड़ा। थाना क्षेत्र के उखड़ा-धर्मपुर मुख्य पथ पर उखड़ा हाई स्कूल के पास मुख्य सड़क पर सेंटिंग के लकड़ी लदे ट्रेक्टर की ठोकर से एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मुख्य सड़क पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान उखड़ा गांव के ही अजय साह के पुत्र आदित्य कुमार 14 वर्ष के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बोखड़ा थाना एवं डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही। लेकिन, घटना से आक्रोशित लोगों ने वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने एवं मृतक के स्वजनों को मुआवजे दिए जाने की मांग को लेकर उखड़ा मुख्य पथ पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।

बाद में सूचना पर पहुंचे पुपरी पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख सुधीर कुमार साह, सीओ वागीशा प्रियदर्शी, आरओ अदिति रंजन एवं प्रशिक्षु बीडीओ कुमार विमल आदित्य ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। तकरीबन तीन घन्टे सड़क जाम से यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। सीओ वागीशा प्रियदर्शी ने आक्रोशित लोगों एवं स्वजनों को बताया कि जब तक शव को पोस्टमार्टम नही कराई जाएगी, तब तक सरकारी स्तर से मुआवजा नही मिल पाएगी। इसके बाद स्वजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। पुलिस ने इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया। मृतक दो भाई एवं तीन बहनों में चौथे स्थान पर था। वह हाई स्कूल सिंघाचौरी, उखड़ा में ही दसवीं कक्षा का छात्र था। छह जून को उसकी बहन की शादी तय थी। शादी को लेकर घर में खुशी व उत्साह का माहौल था, लेकिन खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गई। घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। स्वजनों एवं रिश्तेदारों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।