554 घरों में जांच, 22 उपभोक्ता के यहां पकड़ी बिजली चोरी
Prayagraj News - प्रयागराज में बिजली विभाग ने शनिवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 554 घरों की जांच की गई और 22 मामले बिजली चोरी के पाए गए। 15 बकायेदारों से 6.82 लाख रुपये की वसूली की...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से शनिवार को शहर से लेकर देहात तक चेकिंग अभियान चलाया गया। कुल 554 घरों में जांच की गई। इस दौरान 22 बिजली चोरी के मामले सामने आए। इनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता ने शनिवार को मेयोहाल उपखंड में चिन्हित हॉट स्पॉट एरिया में चेकिंग अभियान चलाया। 323 उपभोक्ता के यहां चेकिंग की गई जिसमें 40 उपभोक्ता के स्मार्ट मीटर घर के बाहर स्थापित कराया गया। 15 बकायेदारों से 6.82 लाख बकाया जमा कराया। वहीं 10 खराब मीटर मिले जिन्हें बदला गया। 15 बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
वहीं आरआर बाजार में एक बिजली चोरी पकड़ी गई। एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटारिया ने बताया कि करेली के अकबरपुर, सादियापुर और रसूलपुर में 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी तरह नैनी के महेवा में चेकिंग अभियान में 25 उपभोक्ताओं से 2.75 लाख जमा कराया गया। छह उपभोक्ता का कनेक्शन काटा जबकि आठ के घरों में बिजली चोरी पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।