सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण
रामपुर में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अजय सिंह ने सोन उच्च स्तरीय नहर का निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर तटबंध की मरम्मत और आरडी 184 पर वाटर फॉल बनाने का आश्वासन दिया। इससे ठकुरहट, बसिनी, गंगापुर,...

कहा, सोन उच्च स्तरीय नहर के जर्जर तटबंध की जल्द होगा मरम्मत आरडी 184 पर वाटर फॉल बनाने की कही बात, पांच गांवों को लाभ (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अजय सिंह ने शनिवार को सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर व वितरणियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी और उसे दूर करने का भरोसा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य अभियंता ने नहर के जर्जर तटबंध की मरम्मत कराने की बात कही। साथ ही आरडी 184 के पास वाटर फॉल बनवाने का आश्वासन दिया। इसके बन जाने से ठकुरहट,बसिनी, गंगापुर, चनरोदया, बनौली गांव के किसानों के खेतों तक असानी से पानी पहुंचेगा, जिससे वह फसलों की सिंचाई कर सकेंगे।
सिंचाई विभाग की सहायक अभियंता पल्लवी राणा ने बताया कि मुख्य अभियंता ने सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर, बनौली वितरणी के अलावा आरडी 184 के पास फॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मुख्य नहर और वितरणी में कटाव के कारण तटबंध कमजोर हो गया है, उसकी मरम्मत जल्द कराई जाएगी। नहर व वितरणी में जमे सिल्ट की सफाई कराई जाएगी, ताकि पानी टेल तक पहुंच सके। इन समस्याओं को नहर में पानी आने से पहले ठीक कर लेने का निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया। मौके पर किसान विमलेश पांडेय, अनिल सिंह, बजरंग तिवारी, बबन पान्डेय, नरेंद्र पाठक आदि थे। फोटो 17 मई भभुआ- 17 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के आरडी 184 पर शनिवार को विभागीय पदाधिकारी व किसानों के साथ निरीक्षण करते सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अजय सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।