बिलारी में संपूर्ण समाधान दिवस में 95 में से सिर्फ 5 का निस्तारण हुआ
Moradabad News - शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विनय कुमार सिंह ने फरियादियों की 95 शिकायतें सुनीं। इनमें से केवल 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि सरकार हर...

तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विनय कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी,इस मौके पर कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह भी मौजूद रहे। समाधान दिवस पर्र 95 शिकायतें आई जिनमें से पांच शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शनिवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम और कुंदरकी विधायक ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस बीच राजस्व विभाग की 67, पुलिस विभाग की 3 विकास विभाग की 7, विद्युत विभाग की 1, पुलिस विभाग की 7,अन्य विभाग की 10 शिकायतें प्राप्त हुई । जिनमें संबंधित अधिकारियों को तत्काल ही सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल ही टीम बनाकर मौके पर भेजा गया है, साथ ही शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि सरकार हर पीड़ित व्यक्ति के साथ है किसी के साथ अन्याय नहीं होगा सरकार इस के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है, पीड़ित व्यक्ति को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। सरकार सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल रही है। समाधान दिवस में भाजपा विधायक के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सैनी, कुंदरकी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम जिलानी, तहसीलदार धीरेश कुमार सिंह के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।