सूरत के पास घूमने की ये जगह गर्मी की छुट्टियों को बनाएंगी यादगार, परिवार संग प्लान करें ट्रिप
गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही बच्चे पेरेंट्स से सवाल करने लगते हैं कि आखिर इस साल घूमाने के लिए उन्हें कहां लेकर जाया जाएगा। ऐसे में हम आपको सूरत के पास घूमने की जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां गर्मी की छुट्टियां यादगार हो जाएंगी।

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। समर वेकेशन शुरू होने से पहले ही बच्चों की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं, वह पहले से ही सोच लेते हैं कि इस साल वह क्या नया करेंगे। वहीं कुछ बच्चे पेरेंट्स के साथ घूमने फिरने जाते हैं और छुट्टियां शुरू होने से पहले ही पेरेंट्स से सवाल करने लगते हैं कि आखिर इस साल घूमाने के लिए उन्हें कहां लेकर जाया जाएगा। बच्चों के इस सवाल से परेशान हो गए हैं तो अब घूमने की जगह को फाइनल कर दें। यहां हम सूरत के पास घूमने की जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां गर्मी की छुट्टियों का ट्रिप यादगार बन जाएगा।
1) हजीरा
सूरत से करीब 24 किलोमीटर दूर एक आकर्षक बंदरगाह शहर है हजीरा झरने और साफ समुद्र किनारों को घूमने के लिए बेस्ट है। इन समुद्र किनारों पर आपको खूब पर्यटक मिल जाएंगे। यहां लोकल फूड का लुत्फ उठाएं।
2) दमन और दीव
सूरत से करीब 119 किलोमीटर दूर दमन और दीव एक ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है जो परिवार के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां कई वाटर पार्क और बीच हैं जहां आप मौज-मस्ती कर सकते हैं।
3) सिलवासा
सिलवासा सूरत से लगभग 130 किलोमीटर दूर है, लेकिन ये जगह गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां म्यूजियम, मंदिर, चर्च और वाइल्ड लाइफ पार्क के साथ-साथ घूमने के लिए कई अच्छी जगह हैं।
4) सापुतारा
सापुतारा महाराष्ट्र बॉर्डर के पास है। एडवेंचर स्पोर्ट्स और ट्रैकिंग एक्टिविटी के साथ-साथ रिलैक्स करने के लिए ये अच्छी जगह है। यहां का शानदार नजारा मन खुश कर सकता है। सापुतारा झील और वंसदा नेशनल पार्क सनसेट पॉइंट यहां के मुख्य आकर्षण हैं।
5) जव्हार
जव्हार गर्मियों की छुट्टियों के लिए एक अच्छी जगह है। जव्हार में एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग और हाइकिंग कर सकते हैं। छुट्टियों को एंजॉय करने और आराम करने के लिए ये एक शानदार जगह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।