नैंसी त्यागी एक बार फिर 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आई हैं। खूबसूरत अदाओं के साथ रेड कार्पेट परवॉक के बाद नैंसी का लुक वायरल हो रहा है। इस लुक के लिए उन्होंने जिस ड्रेस को पहना है वह उन्होंने खुद से डिजाइन की है। देखिए क्या है उनके लुक में खास- Photo Credit: nancytyagi___
78वें कान फिल्म फेस्टिवल के लिए नैंसी ने फिटेड गाउन को कैरी किया है। इस ड्रेस में सबसे ज्यादा फोकस फूलों पर किया गया है।
गाउन बॉडी फिटेड डिजाइन का है लेकिन इसके साथ नीचे की ओर बने गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन आउटफिट के लुक को इंहेंस कर रहे हैं।
नैंसी ने अपने गाउन को कॉरसेट की तरह डिजाइन किया है और इस पर सेक्विन वर्क किया गया है। इसी के साथ गाउन को नीचे रफल पैटर्न में नेट लगी है।
नैंसी ने अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कानों में डायमंड लुक ईयररिंग्स और उंगलियों में रिंग्स को कैरी किया है।
नैंसी ने इस सुंदर गाउन के साथ शिमरी मेकअप लुक को कैरी किया है। उन्होंने ब्राउन टच में मेकअप किया है। इसी के साथ मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को स्लीक बन में बांधकर एक लट को कर्व करके अपने माथे पर चिपकाया है।
नैसी त्यागी के इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग कमेंट सेक्शन में लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको कैसा लगा ये लुक?