Zen Technologies share hit upper circuit and dividend announced ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, नेट प्रॉफिट ₹100 करोड़ के पार, 5 साल में 4500% का रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zen Technologies share hit upper circuit and dividend announced

ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, नेट प्रॉफिट ₹100 करोड़ के पार, 5 साल में 4500% का रिटर्न

जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इस ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। बता दें, जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, नेट प्रॉफिट ₹100 करोड़ के पार, 5 साल में 4500% का रिटर्न

जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इस ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। बता दें, जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1884.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 100 करोड़ रुपये के पार

एक्सचेंज को दी जानकारी में जेन टेक्नोलॉजीज ने बताया है कि सालाना आधार पर कुल नेट प्रॉफिट 101.04 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 189 प्रतिशत बढ़ा है। एक वित्त वर्ष पहले इसी क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 35.99 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 324.97 करोड़ रुपये रहा था। इसके पहले के वित्त वर्ष के चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 94.69 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी रेवन्यू 106 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, जेन टेक्नोलॉजीज का EBITDA मार्च तिमाही में 138 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:6200% का रिटर्न, अब सब्सिडियरी के हाथ लगा ₹129 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट

डिविडेंड का भी हुआ ऐलान

जेन टेक्नोलॉजीज ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी हर एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 2 रुपये का फायदा होगा।

3 महीने में 76 प्रतिशत चढ़ा स्टॉक

बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत की तेजी आई है। 3 महीने से जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 76 प्रतिशत का फायदा हुआ है। एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 95 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 4500 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।