defense stock data patterns india ltd is roaring even in the weak market the share has jumped by more than 8 percent कमजोर मार्केट में भी दहाड़ रहा यह डिफेंस स्टॉक, शेयर में 8% से अधिक की उछाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़defense stock data patterns india ltd is roaring even in the weak market the share has jumped by more than 8 percent

कमजोर मार्केट में भी दहाड़ रहा यह डिफेंस स्टॉक, शेयर में 8% से अधिक की उछाल

Defense Stock: आज कमजोर बाजार में भी डिफेंस स्टॉक डेटा पैटर्न दहाड़ रहा है। शुरुआती कारोबार में डेटा पैटर्न इंडिया अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 8.49% ऊपर 3,112.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
कमजोर मार्केट में भी दहाड़ रहा यह डिफेंस स्टॉक, शेयर में 8% से अधिक की उछाल

आज कमजोर बाजार में भी डिफेंस स्टॉक डेटा पैटर्न दहाड़ रहा है। शुरुआती कारोबार में डेटा पैटर्न इंडिया अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 8.49% ऊपर 3,112.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज यह डिफेंस स्टॉक 3000 रुपये पर खुला और 3141.70 रुपये डे हाई का टच किया। डेटा पैटर्न इंडिया ने इस साल 21% और पिछले 5 दिनों में 25% से अधिक का रिटर्न दिया है।

डेटा पैटर्न इंडिया का टीटीएम पी/ई अनुपात 77.77 है, जबकि सेक्टर पी/ई 52.35 है। 1998 में निगमित डेटा पैटर्न (इंडिया) डिफेंस सेक्टर की एक मिड कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 16062.64 रुपये है। डेटा पैटर्न (इंडिया) ने 23 जुलाई, 2024 को 325.0% अंतिम डिविडेंड की घोषणा की।

डेटा पैटर्न खरीदें, बेचें या होल्ड करें

5 विश्लेषकों ने डेटा पैटर्न इंडिया पर कवरेज शुरू की है। 3 विश्लेषकों ने इसे मजबूत खरीद रेटिंग दी है। किसी ने भी शेयर को बेचने की सिफारिश नहीं की है। 5 विश्लेषकों ने डेटा पैटर्न (इंडिया) के लिए 12 महीनों में 2576.6 रुपये का औसत लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है। उन्होंने डेटा पैटर्न (इंडिया) के शेयर के लिए 3400.0 रुपये का उच्च और 1870.0 रुपये का लो अनुमान लगाया है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में कमजोरी, सेंसेक्स-निफ्टी लाल, ऑटो स्टॉक्स मस्त, आईटी पस्त
ये भी पढ़ें:भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में फिर हलचल, क्या है वजह और कितनी टिकाऊ है तेजी?

कंपनी की वित्तीय सेहत

31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 406.83 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन कुल आय रिपोर्ट की है, जो पिछली तिमाही की कुल आय 128.41 करोड़ रुपये से 216.82% अधिक है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही की कुल आय 194.57 करोड़ रुपये से 109.09% अधिक है। कंपनी ने नवीनतम तिमाही में 114.08 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद शुद्ध लाभ रिपोर्ट किया है।

शेयर होल्डिंग पैटर्न

31 मार्च, 2025 तक प्रमोटर के पास डेटा पैटर्न (इंडिया) शेयरों में 42.41% हिस्सेदारी थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी 12.75% थी, जबकि दिसंबर 2024 में यह 14.05% थी, जिसमें 1.3% की कमी आई। 31 मार्च, 2025 को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की होल्डिंग 7.36% थी, जबकि दिसंबर 2024 में यह 8.84% थी। इसमें 1.48% की कमी आई है। डेटा पैटर्न (इंडिया) के शेयरों में कुल DII होल्डिंग में से 5.73% म्यूचुअल फंड के पास थी। बाकी पब्लिक होल्डिंग सहित 37.48% है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।