भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाएगी अनिल अंबानी की रिलायंस पावर, 2400% से ज्यादा चढ़ चुके हैं शेयर
रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को करीब 4% उछलकर 46.72 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर और भूटान सरकार की निवेश इकाई ड्रुक होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट्स मिलकर 50:50% हिस्सेदारी वाले वेंचर के जरिए भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट डिवेलप करेंगी।

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को करीब 4 पर्सेंट उछलकर 46.72 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर ने भूटान की ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (GDL) के साथ लॉन्ग टर्म पावर परचेज एग्रीमेंट के लिए कमर्शियल टर्म शीट पर दस्तखत किए हैं। ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड पर भूटान सरकार की इनवेस्टमेंट इकाई ड्रुक होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) का मालिकाना हक है। रिलायंस पावर, भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाएगी। रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच साल में 2400 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।
500 मेगावॉट क्षमता का होगा भूटान में लगने वाला सोलर प्रोजेक्ट
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर और भूटान सरकार की इनवेस्टमेंट इकाई ड्रुक होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) मिलकर 50:50 पर्सेंट हिस्सेदारी वाले वेंचर के जरिए भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट डिवेलप करेंगी। इस सोलर पावर प्रोजेक्ट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 500 मेगावॉट होगी। इस प्रोजेक्ट में बिल्ड-ओन-ऑपरेट (BDO) मॉडल के तहत 2000 करोड़ रुपये का कैपिटल आउटले होगा। यह भूटान के सोलर एनर्जी सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) होगा।
2400% से ज्यादा उछल गए हैं रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर पिछले पांच साल में 2400 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पावर कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 1.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 मई 2025 को 46.72 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 550 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिछले दो साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 310 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो रिलायंस पावर के शेयरों में 78 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 30 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.26 रुपये है।