रविवार शाम को घर से निकले युवक का रेलवे लाइन पर मिला शव का शव
Mirzapur News - जिगना में रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला। मृतक लवकुश बिंद रविवार को घर से गायब हुआ था। उसकी माँ ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि युवक को बगीचे में बुलाकर गायब किया गया था।...

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन से पांच सौ मीटर पूरब चड़ेगा चौकठा गाँव के सामने सोमवार को तड़के रेलवे लाइन पर युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के भवंरूपुर-अजगना गाँव निवासी 22 वर्षीय लवकुश बिंद पुत्र श्यामसुंदर रविवार की शाम सात बजे से घर से गायब था। सुबह रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे राहगीरों ने शव देखा तो उनकी घिग्घी बंध गई। सुबह आठ बजे पहुंचे परिवार वालों ने शव देखते ही शिनाख्त कर लिया। मृत युवक की माँ सीमा देवी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने बेटे की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर रख दिया।
रविवार की शाम बेटे के मोबाइल पर काल कर घर से दूर बगीचे में बुलाकर पड़ोसी ने बेटे को गायब कर दिया।बेटों और पत्नी के साथ मिलकर पड़ोसी ने ही मेरे बेटे की हत्या की है। चीख-चीखकर कहा कि मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं किया है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक की माँ की ओर से तहरीर मिली है। मामला अधिकारी के संज्ञान में है। शीघ्र ही मामला दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।