Fraudsters Deceive Woman with Fake Rituals Steal Jewelry and Cash in Indiranagar तंत्रमंत्र का झांसा देकर वृद्धा से जेवर और नकदी ले उड़ी टप्पेबाज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudsters Deceive Woman with Fake Rituals Steal Jewelry and Cash in Indiranagar

तंत्रमंत्र का झांसा देकर वृद्धा से जेवर और नकदी ले उड़ी टप्पेबाज

Lucknow News - - इंदिरानगर इस्माइलगंज अशोक विहार की घटना - तंत्रमंत्र से बरकत आने का दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
तंत्रमंत्र का झांसा देकर वृद्धा से जेवर और नकदी ले उड़ी टप्पेबाज

तंत्रमंत्र से घर में बरकत लाने और मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने का झांसा देकर दो टप्पेबाज महिलाओं ने इंदिरानगर इस्माइलगंज के अशोक विहार में सोनी श्रीवास्तव को सम्मोहित किया। इसके बाद उनसे घर में रखी ज्वैलरी सोने का हार और नकदी मंगवाई। टप्पेबाज महिलाएं नकदी और ज्वैलरी ले उड़ी। होश आने पर पीड़िता ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस दोनों टप्पेबाज महिलाओं की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास कुमार राय के मुताबिक सोनी श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया कि 12 मई को करीब 10:30 बजे सुबह दो महिलाएं घर के मुख्य गेट पर आई। घंटी सुनकर दरवाजा खोला।

उनके हाथ में एक थाली में साई बाबा की फोटो थी। 10 रुपये दान मांगा। रुपये देने के बाद दोनों ने कहा कि आप बहुत परेशान रहती है। एक छोटा सा उपाय कर लें तो घर में खूब बरकत आएगी। मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। सोनी ने बताया कि इसके बाद दोनों महिलाओं ने 10-10 रुपये के दो नोट और थोड़े अक्षत (चावल) मंगाए। दोनों को लाकर दिया। इसके बाद दोनों ने अक्षत को एक लाल कपड़े में बांधा और कहा कि इसे अपने माथे पर लगा लें। माथे पर लगाते ही वह सुध-बुध खो बैठी। दोनों महिलाओं ने वह कपड़ा वापस ले लिया और घर से जेवर व रुपये लाने के लिए कहा। उनके कहने पर डेढ़ तोले सोने का हार और सात हजार रुपये लाकर उन्हें दे दिए। फिर महिलाओं ने कहा कि अब जाकर घर से एक ग्लास पानी ले आओ। जेवर इस लाल कपड़े में बंधे हैं यह जाकर अपनी तिजोरी में रख दो। माता रानी की कृपा बरसेगी। कपड़ा ले जाकर तिजोरी में रखा। पानी लेकर बाहर आयी तो दोनों महिलाएं रफूचक्कर हो चुकी थीं। माथा ठनका तो घर गई और अलमारी में रखा लाल कपड़ा खोला। उसमें जेवर नहीं थे। भागकर बाहर आई दोनों महिलाओं की खोजबीन पड़ोसियों की मदद से की पर नहीं मिली। इसके बाद परिवारीजन को जानकारी देकर गाजीपुर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों टप्पेबाज महिलाओं की खोजबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।