गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने में लगे कर्मचारी ने छत से कूदकर आत्महत्या की
Hardoi News - मथुरा जिले का रहने वाला था, किराए के मकान में रहता थातीसरी मंजिल से नीचे गिरने से गई जान बिलग्राम, संवाददाता। बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला गंगा धाम में र

बिलग्राम। बिलग्राम के मोहल्ला गंगा धाम में रह रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के एक कर्मचारी ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। मोहल्ला गंगाधाम बिलग्राम में एक मकान में किराए पर रह रहे अवधेश चौधरी उर्फ भोला निवासी ग्राम नगला मोहर सिंह मथुरा ने सोमवार सुबह छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे में काम करते थे। एक्सप्रेस-वे निर्माण करा रही संस्था के एक अधिकारी ने पुलिस को बताया कि पांच कर्मचारी एक साथ एक मकान में तीसरी मंजिल पर किराए पर रहते थे। सोमवार सुबह अवधेश का शव सड़क पर मिला।
वह खून से लथपथ था। सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आत्महत्या की बात सामने आ रही है। कारण क्या है इस बात का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।