समर्थ पोर्टल पर नामांकन और समस्याओं पर हुई चर्चा
Mirzapur News - मिर्जापुर के केबीपीजी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान छूटे हुए नामांकन और तकनीकी चुनौतियों पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा की और...

मिर्जापुर, संवाददाता l केबीपीजी कॉलेज में सोमवार को स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान छूटे हुए नामांकन और तकनीकी चुनौतियों पर एक महत्वपूर्ण चर्चा आयोजित की गई। चर्चा में डॉ. अमित कुमार, डॉ. पीयूष कमल द्विवेदी, डॉ. रामदास, डॉ. संदीप पटेल और डॉ. शैलेन्द्र कुमार मौर्य ने भाग लिया। शिक्षकों ने पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा की और छूटे हुए नामांकन की समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिए। चर्चा का मुख्य उद्देश्य पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और तकनीकी चुनौतियों का समाधान करना था, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।