Increasing Power Supply Issues in District Low Voltage and Frequent Outages Affecting Residents गर्मी में बिजली कटौती ने किया बेहाल, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsIncreasing Power Supply Issues in District Low Voltage and Frequent Outages Affecting Residents

गर्मी में बिजली कटौती ने किया बेहाल

Mainpuri News - मैनपुरी। जनपद में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर से लेकर गांव तक बिजली की आपूर्ति लो वोल्टेज और बार-बार की ट्रिपिंग का शिकार हो रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 19 May 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में बिजली कटौती ने किया बेहाल

जनपद में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर से लेकर गांव तक बिजली की आपूर्ति लो वोल्टेज और बार-बार की ट्रिपिंग का शिकार हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गर्मी शुरू होते ही ओवर लोडिंग का रोना शुरू कर देते हैं। शहरी क्षेत्र में 6 से 8 और ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 12 घंटे की कटौती हो रही है। जिससे भीषण बिजली में बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं। बिजली अधिकारी गर्मी शुरू होते ही ओवर लोडिंग की समस्या गिनाने लगते हैं। बिजली अधिकारियों से सोशल मीडिया पर उपभोक्ताओं द्वारा सवाल पूछा जा रहा कि आखिर बिजली विभाग गर्मी शुरू होने से पहले ही बिजली की पर्याप्त खपत का इंतजाम क्यों नहीं करता।

सभी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली मीटर लगे हैं। उपभोक्ता जितनी बिजली खर्च करेंगे उतना बिल दे भी रहे हैं। फिर विभाग आपूर्ति देने में कटौती करके समस्या क्यों पैदा की जा रही है। बरनाहल क्षेत्र में सोमवार को लो वोल्टेज और बार बार की ट्रिपिंग ने लोगों को परेशान किया। हर रोज सुबह कभी 4 बजे तो कभी 5 बजे बिजली काट दी जाती है। दोपहर 2 बजे तक कई बार तक बिजली आती जाती है। इसके बाद लगातार 2 से 3 घंटे की कटौती की जाती है। यह हाल यहीं का नहीं बल्कि करहल, किशनी, कुरावली, नवीगंज, घिरोर, बेवर, भोगांव, औंछा, कटरा समान का भी है। नवीगंज इलाके में जो फीडर से बिजली की आपूर्ति होती है। यह आपूर्ति लगातार बार-बार की कटौती का शिकार बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।