भाकियू ने किसानों की अनदेखी को लेकर फिर भरी आंदोलन की हुंकार
Hapur News - चेतावनीर व्यवस्था की मांग उठाई -सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया फोटो नंबर 200 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। बरसात के सीजन में आए साल गंगा के

बरसात के सीजन में आए साल गंगा के उफान से फसलों में होने वाली बर्बादी रोकने को व्यापक बंदोबस्त न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए भाकियू ने फिर से आंदोलन करने की हुंकार भरते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। भाकियू जनशक्ति की बैठक सोमवार को तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गिल की अध्यक्षता और सरजीत सिंह के संचालन में हुई। जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि पिछले कई दशकों से खादर क्षेत्र के जंगल में बरसात के दौरान गंगा में उफान आने से फसलों में बड़े स्तर पर नुकसान होता है, जिससे किसान बुरी तरह कराह उठते हैं।
परंतु शासन और प्रशासन द्वारा पीडि़त किसानों को कोई मुआवजा देने की बजाए महज राशन वितरण कर अपने दायित्व की इतिश्री कर ली जाती है। उन्होंने कहा कि बरसात का सीजन बेहद करीब आता जा रहा है, इसलिए प्रशासनिक स्तर से नालों की सफाई के साथ ही अन्य बंदोबस्त जल्द से जल्द कराने होंगे। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि घरोनी समेत कृषि भूमि के दस्तावेजों से जुड़ीं त्रुटि ठीक कराने को किसान आए दिन तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। परंतु कर्मचारियों द्वारा अपनी जेब गरम करने के बाद ही उनकी सुनवाई संभव हो पा रही है। बैठक के उपरांत मुनेश यादव, शशांक गुप्ता, धर्मसिंह, रईसुद्दीन, अकरम, सौरभ, मोहित सिंह, लोकेश, नवदीप सिंह, अजय शर्मा, गुड्डू चौधरी, ओमवीर सिंह, करणवीर सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।