बड़े मंगल पर होगी शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा
Shravasti News - बड़े मंगल पर हरदत्त नगर गिरंट के धन्नीपुरवा बुध बाजार चौराहे पर हनुमान जी के मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इसके लिए सोमवार से पूजा पाठ शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन...

गिरंटबाजार,संवाददाता। बड़े मंगल पर हरदत्त नगर गिरंट के धन्नीपुरवा बुध बाजार चौराहे पर हनुमान जी के मंदिर तथा पूज्य बाबा गंगाराम के समाधि स्थल पर शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इसके लिए सोमवार से पूजा पाठ शुरू कर दिया गया है। धन्नीपुरवा चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर में बड़े मंगल पर विशेष पूजा किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। सोमवार को पंडित अश्वनी कुमार चौबे ने विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू कराया। मंदिर में बाबा गंगाराम की समाधि बनी है और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। इसी के साथ बड़े मंगल पर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार को आयोजित पूजा पाठ में संदीप त्रिपाठी सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।