Stock to buy Hindustan Aeronautics Share may cross 6000 rupee level 6000 रुपये के पार जा सकता है यह महारत्न शेयर, 1800% चढ़ चुका है इसका दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock to buy Hindustan Aeronautics Share may cross 6000 rupee level

6000 रुपये के पार जा सकता है यह महारत्न शेयर, 1800% चढ़ चुका है इसका दाम

महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर का कवरेज करने वाले 6 एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डिफेंस कंपनी के शेयर 6000 रुपये के पार जा सकते हैं। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कंपनी के शेयरों के लिए 6545 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
6000 रुपये के पार जा सकता है यह महारत्न शेयर, 1800% चढ़ चुका है इसका दाम

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 5 दिन में 15 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। महारत्न कंपनी के शेयर सोमवार को तेजी के साथ 5159 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर का कवरेज करने वाले 6 मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 6000 रुपये के पार जा सकते हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5675 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3045.95 रुपये है।

6545 रुपये तक का मिला टारगेट
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों को 6545 रुपये तक का टारगेट मिला है। 6545 रुपये का टारगेट एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने दिया है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और 6475 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, ICICI सिक्योरिटीज ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों को 6150 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस महारत्न कंपनी के शेयरों के लिए 6105 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए ओवरवेट रेटिंग दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में फिर हलचल, क्या है वजह और कितनी टिकाऊ है तेजी?

1800% से ज्यादा उछल गए हैं HAL के शेयर
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 1820 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 267.38 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 मई 2025 को 5159 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 480 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 230 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। अगर पिछले छह महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

3958 करोड़ रुपये रहा कंपनी का मुनाफा
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स का मुनाफा चौथी तिमाही में 8 पर्सेंट घटकर 3958 करोड़ रुपये रहा है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7 पर्सेंट घटकर 13700 करोड़ रुपये रहा। एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी का इबिट्डा भी 10 पर्सेंट घटकर 5292 करोड़ रुपये रहा है। जबकि चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 38.6 पर्सेंट रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।