शिक्षकों की समस्याओं पर की चर्चा
कोटद्वार। सोमवार को बी आर सी सुखरौ में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं सहित संघ की नवीन कार्यकारि

सोमवार को बी आर सी सुखरौ में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं सहित संघ की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। प्रथम सत्र में बैठक की अध्यक्षता करते हुए विपिन चौहान ने कहा कि शिक्षक दूरस्थ क्षेत्रों में पूरे मनोयोग के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इसलिए सरकार को भी उनकी समस्याओं के निस्तारण पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि वर्तमान में राजकीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या लगातार घटती जा रही है, इसके लिए ठोस नीति बनाने की आवश्यकता है। बैठक के दूसरे सत्र में संघ की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए देवेंद्र रावत को ब्लाक कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, सुदर्शन जुयाल को संयुक्त मंत्री और उमा बुड़ाकोटी को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।बैठक
में प्रकाश चौधरी, सुभाष बडोनी, आभा बडोला,जागृति कुकरेती, भोपाल सिंह रावत, प्रदीप बलूनी, जयपाल भंडारी,राजेश देवरानी और कैलाश कुकरेती सहित संघ से जुड़े अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।