Delhi University Introduces Braille Embosser for Visually Impaired Students डीयू में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए ब्रेल में पाठ्य सामग्री मिलना हुआ आसान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Introduces Braille Embosser for Visually Impaired Students

डीयू में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए ब्रेल में पाठ्य सामग्री मिलना हुआ आसान

- सोमवार को डीयू में ब्रेल एंबॉसर का हुआ उद्घाटन नई दिल्ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
डीयू में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए ब्रेल में पाठ्य सामग्री मिलना हुआ आसान

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल में पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ब्रेल एंबॉसर स्थापित किया है। इसके उद्घाटन के अवसर पर सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज के निदेशक प्रो. अनिल अनेजा और समान अवसर प्रकोष्ठ के विशेष कार्यधिकारी प्रो. बिपिन तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रो.अनिल अनेजा ने बताया कि समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नॉर्थ कैंपस स्थित समान अवसर प्रकोष्ठ में ब्रेल एंबॉसर स्थापित किया है। यह अत्याधुनिक उपकरण दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल में पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने में सहायक होगा, जिससे उनकी शैक्षणिक यात्रा अधिक सुलभ और सम्मानजनक हो सकेगी। इसे दिल्ली यूनिवर्सिटी फाउंडेशन के माध्यम से संचालित किया गया।

उन्होंने बताया कि ब्रेल एंबॉसर की मदद से दृष्टिबाधित छात्रों को अब पढ़ाई के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वे पाठ्य सामग्री को ब्रेल में खुद पढ़ सकेंगे। यह पहल केवल एक तकनीकी उपकरण की स्थापना नहीं, बल्कि शिक्षा को सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। क्या होता है ब्रेल एंबासर ब्रेल एंबॉसर एक विशेष प्रकार की प्रिंटर मशीन होती है, जो कंप्यूटर या अन्य डिजिटल स्रोतों से प्राप्त टेक्स्ट को ब्रेल लिपि (दृष्टिबाधित लोगों के लिए विकसित स्पर्श आधारित लिपि) में कागज पर छापती है। इसमें छोटे-छोटे उभरे हुए बिंदु बनाए जाते हैं जिन्हें उंगलियों से छूकर पढ़ा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।