‘दूल्हा भाई ने दर्शकों को खूब हंसाया
Prayagraj News - विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान ने रविवार को रवींद्रालय सभागार में हास्य नाटक 'दूल्हा भाई' का मंचन किया। वरिष्ठ रंगकर्मी अजय मुखर्जी के निर्देशन में कलाकारों ने दर्शकों को हंसाया। नाटक में पति-पत्नी अपने...
विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की ओर से रविवार को रवींद्रालय सभागार में हास्य नाटक दूल्हा भाई का मंचन किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी अजय मुखर्जी के निर्देशन में कलाकारों की नाट्य प्रस्तुति से दर्शक हंसने पर विवश हो गए। कलाकारों ने अपने अभिनय से दिखाया कि बिना किसी अति चेष्टा के भी हास्य नाटक का सफल मंचन किया जा सकता है। प्रस्तुति के केंद्र में पति व पत्नी थे जो अपने जानने वालों को बेटी की शादी के रिश्ते के लिए देखने को बुलाते हैं। स्थिति तब हास्यास्पद होती है जब दो परिवार एक ही समय पर आ धमकते हैं। तब तरह-तरह के बहाने और गड़बड़ी को ढंकने की कोशिशें की जाती है।
लड़की को रिझाने की कोशिश के बीच दूल्हा कोई और बनता है। वरिष्ठ रंगकर्मी अभिलाष नारायण, निवेदिता दास गुप्ता, मधुरिमा बोस व शुभम श्रीवास्तव के अभिनय को दर्शकों की खूब तालियां मिलीं। इस दौरान एनसीजेडसीसी की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी कल्पना सहाय ने आलोक रस्तोगी व विजय पंडित के दो काव्य नाटकों ‘सुनिए द्रोणाचार्य व ‘अपराजिता का विमोचन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।