नालों से होने लगे जलनिकासी तो आनंदबाग के लोगों को मिले राहत
मुजफ्फरपुर के आनंदबाग कॉलोनी में जलजमाव और नाले की समस्या से लोग परेशान हैं। यहां की दो हजार की जनसंख्या को गंदे पानी से जूझना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते कॉलोनी वाले खुद चंदा जुटाकर...
मुजफ्फरपुर। आनंदबाग कॉलोनी में जाम नाले और जलजमाव के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। लकड़ीढ़ाही आनंदबाग कॉलोनी वार्ड-45 के अंतर्गत आता है। यहां दो हजार की आबादी जलजमाव की समस्या से जूझ रही है। पांच साल पहले नाला बना, पर इसका आउटलेट बंद है। बांध के उस पार बालूघाट मोहल्ले का पानी स्लुइस गेट से आनंदबाग कॉलोनी में आता है। निकासी नहीं होने के कारण यह गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। प्रति परिवार दो-दो हजार रुपये चंदा जमा कर लोगों ने किसी तरह सड़क चलने लायक बनाई है। आनंदबाग कॉलोनी के लोग यूं तो सालोंभर जलजमाव की समस्या से जूझते रहते हैं, लेकिन बरसात का मौसम सिर पर होने के कारण इनकी चिंता ज्यादा बढ़ गई है।
सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा हो जाने के कारण लोगों का कहीं आना-जाना दुश्वार हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी सब्जबाग कम नहीं दिखाते हैं। इस कॉलोनी की सड़कों और नालों के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया जाता है, शिलापट्ट भी लगाए जाते हैं, टेंडर तक हो जाता है, लेकिन इसके बाद भी सड़क और नाले का निर्माण शुरू नहीं किया जाता है। थक-हार कर कॉलोनी के लोगों ने प्रति परिवार दो-दो हजार रुपया चंदा जमा कर सड़क का निर्माण कराया है। कॉलोनी की बदहाल सड़कों व नालों के सामने चंदा की राशि कम पड़ गई। बूढ़ी गंडक नदी के दाएं तटबंध पर बालूघाट वार्ड-16 के समीप स्लुइस गेट बनाया गया है। इससे बालूघाट मोहल्ले के घरों का गंदा पानी निकलता है। यह पानी सीधे आनंदबाग कॉलोनी में पहुंचता है। इस कॉलोनी से निकासी नहीं होने के कारण यह गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। पानी जमा होने के कारण खाली पड़ी जमीन पर जलकुंभी उग आई है। बारिश होने पर स्थिति और विकट हो जाती है। बड़े-बूढ़े और बीमार व्यक्तियों को बांध तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। बूढ़ी गंडक नदी में बाढ़ आने पर इस कॉलोनी में तीन से चार फीट पानी लग जाता है। बाढ़ व स्लुइस गेट से निकलने वाला गंदा पानी घरों में घुस जाता है। ऐसी स्थिति में कॉलोनी के लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं।
बेकार बना बिना आउटलेट वाला नाला :
कॉलोनी में लगभग पांच-छह साल पहले एक नाले का निर्माण कराया गया। इसका आउटलेट बंद पड़ा है। इससे जलनिकासी नहीं हो पाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉ.जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के निकट बड़ा नाला बनाया जा रहा है। आनंदबाग कॉलोनी में बने नाले को इससे जोड़ने की कोई योजना नहीं है। जब तक डॉ.जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के निकट बन रहे बड़े नाले से इसे जोड़ा नहीं जाएगा, तब तक इस कॉलोनी में जलजमाव की समस्या रहेगी। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे भी काफी परेशानी हो रही है। कॉलोनी से बाहर निकलने के क्रम में बांध पर चढ़ना भी जोखिम भरा है। बांध पर सड़क बनाने के दौरान कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क की ढलान को सही तरीके से नहीं बनाया गया है। इसके अलावा इस बांध से मिलने वाले सड़क के दोनों किनारों को अतिक्रमण कर दुकान बना लिया गया है। जब कॉलोनी के लोग बांध पर चढ़ते हैं तो उन्हें दोनों तरफ से तेज रफ्तार से आने वाली गाड़ियां दिखाई नहीं देती हैं। इससे वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। स्थायी तौर गंदा पानी जमा रहने के कारण इस कॉलोनी में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इससे मलेरिया और मच्छरजनित अन्य बीमारियां फैलती रहती हैं।
जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरी नाराजगी :
आनंदबाग कॉलोनी के लोग जनप्रतिनिधियों से खासे नाराज दिखे। आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि उन्हें कहते हैं कि उनकी कॉलोनी वालों ने वोट नहीं दिया है, इसलिए कॉलोनी की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है। बताया कि स्थानीय नगर विधायक के पास भी अपनी समस्याओं को लेकर कई बार गए। कुछ दिन पहले कॉलोनी की सड़क व नाला निर्माण का शिलान्यास कर शिलापट्ट भी लगाया गया, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ।
मुद्दे ये भी :
1. पानी निकासी का रास्ता रुका
आनंदबाग कॉलोनी में तेजी से आवासीय भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण को लेकर खुली जमीन पर मिट्टी भराई कराई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ऐसी खाली जमीन थी जिससे पानी की निकासी होती थी। इस पर निर्माण होने से अब पानी निकासी का रास्ता अवरुद्ध होता जा रहा है। इससे कॉलोनी का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। कहा कि कॉलोनी में तेजी से नए भवनों का निर्माण हो रहा है, लेकिन पानी निकासी को नाला नहीं बनाया जा रहा। इससे जलजमाव की समस्या स्थाई हो गई है।
2. काफी प्रयास के बाद पहुंची बिजली
स्थानीय चंदन कुमार सोनी कहते हैं कि आनंदबाग कॉलोनी में बीते 15 वर्षों से सड़क का निर्माण नहीं हुआ। कॉलोनी में बिजली की भी व्यवस्था नहीं थी। इसको लेकर नगर निगम से लेकर बिजली विभाग तक से लगातार अपील की गई। इसका परिणाम हुआ कि कॉलोनी में बिजली की व्यवस्था हुई। पोल आदि लगाकर लोगों के घरों में कनेक्शन दिया गया। बताया कि कॉलोनी में सड़क व नाला का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी और जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
बोले जिम्मेदार
आनंदबाग कॉलोनी के नाले के आउटलेट को डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के निकट बन रहे बड़े नाले से जोड़ा जाएगा। यह रोहुआ में बन रहे एसटीपी से जुड़ेगा। नगर विकास मंत्री ने समीक्षा बैठक में पेयजल व जलजमाव की समस्या वाले मोहल्ला को चिह्नित कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया था। शुक्रवार को हुई बैठक में विकास आयुक्त ने ऐसे मोहल्लों में जलनिकासी की व्यवस्था का निर्देश दिया है। आनंदबाग कॉलोनी की समस्या जल्द दूर होगी।
-निर्मला साहू, महापौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।