ठाकुरगंज नगर में खुले में कचरा डंपिग यार्ड बना परेशानी का सबब
ठाकुरगंज । एक संवाददाताठाकुरगंज नगर में खुले में डंपिग यार्ड बना परेशानीठाकुरगंज नगर में खुले में डंपिग यार्ड बना परेशानी

ठाकुरगंज । एक संवाददाता नगर के वार्ड संख्या तीन में बना कंपोस्ट पीट या कचरा डंपिंग यार्ड वार्ड नंबर 3 के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। नगर के 12 वार्ड का कचड़ा इसी डंपिंग यार्ड में जमा कर दिया जाता है। जिससे फैलने वाली दुर्गंध और कचरे के फैलाव से नगर के चेंगमारी, मुरलीडांगी, चूड़ीनाला, कॉलोनी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीण परमेश्वर किस्कू, गोपाल टूडू ,धीरेन बास्की, रावण ,कार्तिक, चेंगमारी के संजीव कुमार गणेश ,सतनारायण पंडित, रमेश हंसदा आदि लोग बताते हैं कि नगर पंचायत द्वारा वार्ड नंबर तीन में चाय पत्ती बागान के बगल में कचरा डंपिंग यार्ड बना दिया गया है।
जिसकी न तो घेराबंदी की गई है और ना ही किसी तरह इसे सुरक्षित किया गया है। जिससे पूर्व दिशा या पश्चिम दिशा से चलने वाली हवा के कारण डंप किए गए कचरे का कचरा उड़कर नीचे धान की खेत में या फिर पश्चिम दिशा में स्थित चाय पत्ती बागान और चेंग मारी बस्ती में आ जाता है। जिससे फसल की तो बर्बादी होती ही है। साथ में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि रात की नींद हराम हो गई है। इस संबंध में नगर अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने बताया कि सन 2019 में बनाए गए कचड़ा डंपिंग यार्ड सही मायने में वार्ड संख्या तीन में बनाए गए कचरा डंपिंग यार्ड पूरी तरह निरर्थक और बेकार है। यहा बाउंड्री वाल की अति आवश्यकता है। सही में यह स्थानीय लोगों के लिए मच्छरों और बीमारियों का खुलेआम निमंत्रण दे रहा है। इस संबंध में जब कार्य पालक पदाधिकारी कुमार ऋतिक से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया की ठोस ऑशिस्ट प्रबंधन के लिए 16 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। राशि उपलब्ध हो जाने पर 7 लाख की राशि से उपकरण के साथ बाकी शेष राशि से बाउंड्री वॉल का निर्माण कराकर कचरा अपशिष्टों को इधर-उधर फैलने से रोका जाएगा ताकि ग्रामीणों को इससे कोई परेशानी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।