Baroda Self Employment Institute Launches 30-Day Carpentry Training Program with NABARD Support बढ़ई के निःशुल्क प्रशिक्षण का साक्षात्कार 20 मई को होगा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBaroda Self Employment Institute Launches 30-Day Carpentry Training Program with NABARD Support

बढ़ई के निःशुल्क प्रशिक्षण का साक्षात्कार 20 मई को होगा

Pilibhit News - बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा 29 मई से 30 दिवसीय बढ़ई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागियों को लकड़ी काटने, जोड़ने और दरवाजे-खिड़कियों का निर्माण सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 19 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
बढ़ई के निःशुल्क प्रशिक्षण का साक्षात्कार 20 मई को होगा

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से कारपेंट्री (बढ़ई) का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 मई से शुरू किया जा रह है। इसे नाबार्ड करा रहा है। इस ट्रेड के लिए 20 मई को साक्षात्कार लिया जाएगा। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा दरवाजे के माप के अनुसार लकड़ी/प्लाई को काटने, ठीक करने और जोड़ने का प्रयोग बताया जाएगा। प्रशिक्षुओं द्वारा खिड़की के अनुसार लकड़ी/प्लाई को मापने, काटने और ठीक करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दरवाजे के चौखट के लिए लकड़ी का चयन, माप और दीवार में लगाने का प्रशिक्षण दरवाजे और खिड़की के लिए बट बनाने की प्रक्रिया, पेंच लगाना और दरवाजे के खंभे में लगाना सिखाया जाएगा।

प्रशिक्षण के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, कम्युनिकेशन स्किल और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यवसायिक कौशल, ऋण एवं अन्य सरकारी एवं बैंकिंग जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण में टूल किट, ड्रेस, नोट पैड, एएमटी किताब, पेन, आईडी कार्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद योग्य प्रतिभागियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से लाभान्वित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत पांच लाख तक का ऋण बिना ब्याज एवं गारंटी के व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया जा रहा है। जिसमे 10 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाएगा। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।