विष्णुगढ़ के हेमलाल पंडित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार
विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरैय पंचायत में हेमलाल पंडित की हत्या का खुलासा हुआ है। चंपा देवी ने अपने पति की मौत का जिम्मेदार हेमलाल को मानते हुए बदला लेने की साजिश की। बोकारो पुलिस ने शूटरों सहित सभी...

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरैय पंचायत अंतर्गत सिरैयटांड निवासी हेमलाल पंडित हत्याकांड का बोकारो पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसे लेकर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड के बारे में जानकारी दी। हत्याकांड की साजिशकर्ता चंपा देवी मृतक के ही गांव सिरैय पंचायत की निवासी है। बोकारो एसपी ने बताया कि चंपा देवी के पति खगेश्वर पंडित की मौत अक्तूबर 2024 में हो गई थी। चंदा देवी अपने पति की मौत का जिम्मेवार हेमलाल पंडित को मान रही थी। उसे शक था कि हेमलाल पंडित ने पति को जहर खिलाकर मार दिया। इसी प्रतिशोध में वह जल रही थी।
बीते छह माह से वह बदला लेने की फिराक में थी। इसे लेकर उन्होंने सरिया के केशवारी में रहने वाले अपने एक दोस्त प्रकाश सिंह से मिलकर योजना बनाई। प्रकाश सिंह ने धनबाद के जामाडोबा तथा बोरागढ़ा में रहने वाले शूटर क्रमशः डोमन राम तथा विकास कुमार से संपर्क किया। शूटरों द्वारा हेमलाल की हत्या करने के लिए तीन लाख रूपये की सुपारी तय की गई। जिसमें चंपा देवी ने 2 लाख 35 रूपये शूटरों को घटना को अंजाम देने के लिए भुगतान कर दिया था। शूटरों ने साजिश के तहत हेमलाल पंडित तथा उसके पिता को झाड़-फूंक का काम करने के बहाने नावाडीह बुलाया था। इसे पूर्व एक शूटर उनके घर पर पहुंचकर झाड़-फूंक के लिए 5 हजार रूपये का दे दिए थे। हेमलाल पंडित तथा उनके पिता इस साजिश को समझ नहीं पाए और उनके झांसे में आकर बीते 14 मई की रात को नावाडीह चले गए। जहां शूटर कार सवार पिता एवं पुत्र हेमलाल पंडित को नावाडीह थाना क्षेत्र के बारीडीह जंगल की ओर सुनसान स्थान की ओर ले गए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में शामिल सभी साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा के अलावा अन्य सामानों की भी बरामदगी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।