डायल 112 पुलिसकर्मियों को फोन पर दी गलियां
Rampur News - डायल 112 पुलिसकर्मियों के साथ भोट बक्काल गांव में गाली गलौज की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच के लिए गई थी, जहां आरोपी ने पुलिस को गालियां दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन वह फरार...

डायल 112 पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की गई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस गांव में जांच के लिए गई थी। आरोपी से फोन पर बात की तो उसने पुलिस को गाली देना शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के भोट बक्काल गांव का है। गांव निवासी दीपक के पड़ोस में ही एक युवक के पास पैसे थे। युवक पड़ोसी से पैसे मांगने पहुंचा तो उसने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अप 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।
पुलिस की गाड़ी देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को घर पर तलाश किया तो वह घर से गया था। पीड़ित के मोबाइल से पुलिस ने आरोपी से बात की तो वह भड़क गया। आरोपी युवक ने पुलिसकर्मियों को गालियां देना शुरू कर दी। आरोपी की गालियां सुन पुलिस भी सकते में आ गई। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी युवक नशे का आदी बताया जाता है। जिसके चलते वह शराब पीकर गांव में कोई न कोई ड्रामा करता रहता है। पुलिस कर्मियों को गाली देने की जानकारी से थाना अध्यक्ष ने इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।