haryana cia again reached kairana interrogated passport holders found at house of spy noman ilahi for hours फिर कैराना पहुंची हरियाणा सीआईए, जासूस नोमान इलाही के घर मिले पासपोर्ट धारकों से घंटों की पूछताछ, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsharyana cia again reached kairana interrogated passport holders found at house of spy noman ilahi for hours

फिर कैराना पहुंची हरियाणा सीआईए, जासूस नोमान इलाही के घर मिले पासपोर्ट धारकों से घंटों की पूछताछ

मकान के अंदर से तलाशी के दौरान 8 पासपोर्ट बरामद हुए थे। इससे पहले भी टीम जनसेवा केंद्र संचालक से पूछताछ करने पहुंची थी। रविवार शाम करीब 7 बजे तीसरी बार सीआईए-1 में तैनात सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम कोतवाली पहुंची।

Ajay Singh संवाददाता, कैरानाMon, 19 May 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
फिर कैराना पहुंची हरियाणा सीआईए, जासूस नोमान इलाही के घर मिले पासपोर्ट धारकों से घंटों की पूछताछ

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से गिरफ्तार किए गए नोमान इलाही से पूछताछ बाद एक बार फिर हरियाणा सीआईए-1 टीम कैराना पहुंची। टीम ने आरोपी से घर से मिले पासपोर्ट धारकों से घंटों तक पूछताछ की। उनके संपर्क के बारे में भी जानकारी की गई। कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिलने पर उन्हें अपने दस्तावेजों को अपने पास ही रखने की हिदायत दी गई। पानीपत पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नोमान इलाही को गिरफ्तार किया था। दो दिन पूर्व सीआईए-1 टीम जासूस को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर उसके घर पहुंची थी। मकान का ताला खुलवाकर तलाशी ली गई थी।

मकान के अंदर से तलाशी के दौरान आठ पासपोर्ट बरामद हुए थे। इससे पहले भी टीम जनसेवा केंद्र संचालक से पूछताछ करने पहुंची थी। रविवार शाम करीब सात बजे तीसरी बार सीआईए-1 में तैनात सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम कोतवाली पहुंची। यहां पर टीम ने नोमान के घर से बरामद हुए पासपोर्ट धारकों को बुलाया तथा उनसे पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:रूसी-थाई-नाइजीरियन महिला ड्रग तस्करों पर कसेगा शिकंजा, बड़े अभियान की तैयारी

जानकारी मिली कि सभी लोगों के पासपोर्ट 2009 में बने थे और 2019 में उनकी अवधि समाप्त हो गई थी। लोगों ने टीम को बताया कि नोमान पासपोर्ट बनवाने का कार्य करता था, इसलिए उन्होंने अपने पुराने पासपोर्ट उसे नवीनीकरण के लिए दिए थे। इसके अलावा टीम ने नोमान के भाई जीशान के बारे में भी जानकारी ली। हालांकि, लोगों ने उसकी जानकारी से इनकार कर दिया। टीम को इतना पता चला कि जीशान सहारनपुर गया था। लेकिन, नोमान की गिरफ्तारी के बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं, टीम को पासपोर्टधारकों की कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली जिस पर उन्हें अधिकृत व्यक्ति से ही दस्तावेजों से संबंधित कार्य कराने तथा अपने दस्तावेजों को किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देने की सख्त हिदायत दी गई।

दो बार कैराना पहुंच चुकी है सीआईए टीम

टीम नोमान इलाही को लेकर अब तक दो बार कैराना पहुंच चुकी है। पहले जनसेवा केंद्र संचालक से पूछताछ की थी, उसके बाद आरोपी के बेगमपुरा मोहल्ले में स्थित मकान को खुलवाकर खंगाला गया था। जहां से टीम के हाथ पासपोर्ट और संदिग्ध दस्तावेज मिले थे, जिन्हें टीम द्वारा कब्जे में ले लिया था। नोमान की रिमांड अवधि पूरी होने से पूर्व फिर से सीआईए टीम कैराना पहुंच सकती हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान भारत के सामने हर मामले में फिसड्डी, म्यूचुअल फंड में अकेले यूपी भारी

नोमान के भाई की तलाश

नोमान इलाही का भाई जीशान की पासपोर्ट के फॉर्म भरने की दुकान झिंझाना में हुआ करती थी। उसका पिता अहसान भी यही काम करता था। बताया जाता है कि लगभग दो वर्ष पूर्व जीशान दुकान छोड़कर चला गया था। उसका मोबाइल नंबर भी बंद बताया जा रहा है। पुलिस जीशान की भी तलाश कर रही है। लेकिन अभी उसका सुराग नहीं लग रहा।

कहीं आपस में तो नहीं जासूसों के लिंक?

पानीपत में नोमान इलाही की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा के कैथल में देवेंद्र सिंह, नूंह से अरमान के अलावा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। इन पर जासूसी के आरोप हैं। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं इन जासूसों के आपस में तो लिंक हैं। यदि लिंक पाए भी गए, तो कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।