थाना प्रभारी की कुर्सी…, बच्चा और बंदूक, अमिताभ ठाकुर ने DGP को भेजी तस्वीरें; की कार्रवाई की मांग
इन तस्वीरों में हरिद्वार के संत प्रबोधानंद महाराज को थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठे देखा जा रहा है, जबकि एक बच्चा कभी उनकी गोद में है तो कभी हाथ में बंदूक पकड़े नजर आता है। ये तस्वीरें मार्च की बताई जा रहीं हैं। रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं कुछ तस्वीरों ने संभल की बहजोई कोतवाली को विवादों के घेरे में खड़ा कर दिया है। इन तस्वीरों में हरिद्वार के संत प्रबोधानंद महाराज को थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठे देखा जा रहा है, जबकि एक बच्चा कभी उनकी गोद में है तो कभी हाथ में बंदूक पकड़े नजर आता है। ये तस्वीरें मार्च की बताई जा रहीं हैं। इस मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इन तस्वीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजते हुए उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है। ठाकुर ने इसे उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली के नियम 3 और 4 का सीधा उल्लंघन बताया है। इससे पूर्व वह संभल में सीओ रहे अनुज चौधरी पर नियमों का उल्लंघन करने और उनकी कार्यशैली पर प्रश्न उठा चुके हैं।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी और अन्य अफसरों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं कुछ तस्वीरें भेजी हैं। यह तस्वीरें जनपद के थाना बहजोई के कार्यालय की मार्च महीने की हैं। पूर्व में बहजोई थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा कार्यालय में खड़े हुए हैं जबकि हरिद्वार के संत प्रबोधानंद महाराज उनकी कुर्सी पर बैठे हुए हैं। अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को 9 फोटो भेजे हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ये समस्त तथ्य उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली के नियम 3 और 4 का खुला उल्लंघन दिखते हैं। उन्होंने डीजीपी से इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा के विरुद्ध सामने आए इन तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
बहजोई में तैनाती के दौरान मार्च के महीने में हरिद्वार के संत कुछ लोगों के साथ उनके कार्यालय में पहुंचे थे। उनकी कुर्सी को साइड में कर लोगों ने दूसरी कुर्सी पर संत को बैठा दिया है, जिस कुर्सी पर संत बैठे हैं वह कुर्सी उनकी नहीं थी। विनोद कुमार मिश्रा, तत्कालीन थाना प्रभारी बहजोई।
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को भेजे हैं 9 फोटो
आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को जो फोटो भेजे हैं, वह फोटो श्याम बिहारी शर्मा भाजपा मुरादाबाद की फेसबुक आईडी से पोस्ट किए गए हैं। पहले फोटो में संत थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठे हैं। दूसरे फोटो में संत के पास बच्चा खड़ा है। तीसरी फोटो में संत कार्यालय में बैठे थाना प्रभारी व अन्य लोगों से बात कर रहे हैं। चौथे फोटो में संत कुर्सी पर बैठे हैं जबकि पास में दूसरी कुर्सी पर बैठकर इंस्पेक्टर मोबाइल चलाने में व्यस्त हैं। पांचवें फोटो में संत बच्चे से बात कर रहे हैं जबकि छठें फोटो में बच्चा हाथ में बंदूक लेकर संत की गोद में बैठा है। अगले फोटो में एक महिला भी कार्यालय में मौजूद हैं। अंतिम फोटो में संत इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए हैं जबकि इंस्पेक्टर उनके पास खड़े होकर फोन पर बात कर रहे हैं। इस प्रकार सोशल मीडिया पर वायरल नौ फोटो से बवाल मच गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।
एसएसपी बोले
जहां भी नियमों का उल्लंघन होगा। वहां कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने की किसी को भी छूट नहीं है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा को पहले ही हटाया जा चुका है।