bye bye sorry brothers a young man committed suicide after facebook live 2 years ago his wife also committed suicide बाय-बाय सॉरी भाई लोगों, फेसबुक लाइव कर युवक ने कर ली आत्महत्या; 2 साल पहले पत्नी ने भी दे दी थी जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbye bye sorry brothers a young man committed suicide after facebook live 2 years ago his wife also committed suicide

बाय-बाय सॉरी भाई लोगों, फेसबुक लाइव कर युवक ने कर ली आत्महत्या; 2 साल पहले पत्नी ने भी दे दी थी जान

शाहजहांपुर के इस युवक का नाम था सुधीर राठौर। सुधीर ने रविवार की रात फेसबुक पर लाइव में अपनी आखिरी बातें कहीं और फिर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सुधीर को जानने वाले लोग दंग हैं। किसी को भी उसके ऐसा कुछ कर बैठने की आशंका नहीं थी।

Ajay Singh संवाददाता, शाहजहांपुरMon, 19 May 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
बाय-बाय सॉरी भाई लोगों, फेसबुक लाइव कर युवक ने कर ली आत्महत्या; 2 साल पहले पत्नी ने भी दे दी थी जान

यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक ने फेसबुक लाइव कर अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही। फिर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। इस शख्स की पत्नी ने भी दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले युवक ने स्लोगन पोस्टर भी पोस्ट किया, जिस पर लिखा था-‘बाय-बाय सॉरी भाई लोगों।’ फेसबुक लाइव में युवक के आखिरी शब्द थे- ‘नमस्कार, मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या करने जा रहा हूं...।’

शाहजहांपुर के बगिया मोहल्ले के रहने वाले इस युवक का नाम था सुधीर राठौर। सुधीर ने रविवार की रात फेसबुक पर लाइव में अपनी आखिरी बातें कहीं और फिर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सुधीर को जानने वाले लोग दंग हैं। किसी को भी उसके ऐसा कुछ कर बैठने की आशंका नहीं थी। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सुधीर लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

ये भी पढ़ें:जमीन के लिए खेला खूनी खेल, बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या; पत्नी को किया अधमरा

सुधीर राठौर की पत्नी ने दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सुधीर को जेल भी जाना पड़ा था। वह करीब एक साल तक जेल में बंद रहा। जेल से बाहर आने के बाद से ही वह मानसिक अवसाद में रहने लगा था। परिवारीजनों के अनुसार सुधीर पर अपने ससुरालवालों के रुख से बहुत परेशान था। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी की मौत के मामले में ससुरालवालों की ओर से समझौते के नाम पर उससे लाखों रुपये की मांग की जा रही थी। साथ ही उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:सूटकेस में बंद थी महिला की लाश, पति ने सुनाई अजीब कहानी; छोटे भाई ने बुलाई पुलिस

रविवार की रात वह अपने कमरे में गया और फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या की घोषणा की। इसके तुरंत बाद उसने कुंडे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवक की मौत से परिवार और मोहल्ले में लोग काफी दुखी हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |