जमीन के टुकड़े के लिए खेला खूनी खेल, बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या; पत्नी को किया अधमरा
मामला शाहजहांपुर के रामपुर नवदिया का है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात खुदागंज थाना क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव में यह घटना घटी। यहां जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बीच बचाव करने आईं बुजुर्ग की पत्नी को भी बुरी तरह पीटा।

Murder in Land Dispute: यूपी के शाहजहांपुर में जमीन के एक टुकड़े के लिए जमकर खूनी खेल खेला गया। हमलावरों ने पीट-पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। बेरहमी से हो रही पिटाई के बीच बुजुर्ग को बचाने आईं उनकी पत्नी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। उन्हें भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पति के कत्ल को अपनी आंखों के सामने देखने वाली पत्नी की हालत भी गंभीर है। उधर, इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
मामला शाहजहांपुर के रामपुर नवदिया का है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात खुदागंज थाना क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव में यह घटना घटी। यहां जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावर काफी अक्रामक थे। उनके आगे गांव के किसी शख्स ने बुजुर्ग को बचाने की कोशिश नही की। वहीं, बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं।
अभी तक की जांच में पता चला है कि रामपुर नवदिया के रहने वाले 70 वर्षीय रामनरेश का अपने हिस्से की जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद था। रविवार देर रात आरोपियों ने घर में घुसकर रामनरेश पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब उनकी पत्नी रामदेवी बचाने आईं तो उन्हें भी लाठी मारकर घायल कर दिया गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रामनरेश को मृत घोषित कर दिया। रामदेवी की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
मौके से फरार हुए हमलावर
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। देर रात तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।