किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 13 मकान मालिकों को चालान
चारधाम यात्रा और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कालसी थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान दोनों जगह 150 लोगों का सत्यापन किया गया।

चारधाम यात्रा और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सोमवार को कालसी थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान दोनों जगहों पर 150 लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 13 मकान मालिकों का कोर्ट का चालान काटा गया। पुलिस अधिनियम में भी छह लोगों का अलग से चालान किया गया। थाना कालसी पुलिस ने व्यास भूड़, हरिपुर, साहिया, कालसी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर 13 मकान मालिकों का एक लाख 30 हजार रुपये का कोर्ट चालान काटा गया, जबकि छह लोगों का पुलिस ऐक्ट में चालान काटकर 15 सौ रुपए बतौर जुर्माना वसूल किए।
सीओ भाष्कर लाल साह ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर बसे कस्बों में संदिग्ध लोगों की धर पकड़ और पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अंतर्राज्यीय सीमाओं पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।