लखपति दीदी योजना जमीनी स्तर पर होगी साकार
ग्राम पंचायत हरसीला में महिला आजीविका स्वास्थ्य सहकारिता का कलेक्शन सेंटर भवन का भूमि पूजन हुआ। विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि यह परियोजना महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण साबित होगी और रोजगार के नए...
ग्राम पंचायत हरसीला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के माध्यम से संकल्प महिला आजीविका स्वास्थ्य सहकारिता हरसीला के कलेक्शन सेंटर भवन का भूमि पूजन किया। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि लखपति दीदी योजना जमीनी स्तर पर साकार होगी। यह सेंटर महिला उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति प्रदान करेगी। कलेक्शन सेंटर के निर्माण से स्थानीय उत्पादों के संग्रहण, मूल्य संवर्धन और विपणन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति संभव हो सकेगी।
महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो पलायन पर भी रोक लगेगी। रोजी-रोटी के लिए लोगों को बाहरी क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा। घर की आधी भली कहावत चरितार्थ होगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष भूपेश फर्त्याल, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, ग्राम प्रधान हरीश नेगी, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम, मोहम्मद आरिफ, प्रेम सिंह कोरंगा, गुड्डू पाठक, दान सिंह गड़िया, उमेश फर्त्याल आदि मौजूद रहे। सौंग-खलीधार मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य शुरू कपकोट। राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कपकोट में सौंग-खलीधार हल्का मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य शुरू हो गया है। चार किमी मार्ग पर डामरीकरण व सुधारीकरण के निर्माण कार्य चार करोड़ की धरनराशि से होगा। पहले फेज में शामा बाजार से शामा विनायक धार तक मोटर मार्ग में एक करोड़, 22 लाख की लागत से डामरीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। इसका शुभारंभ पूर्व जिपं अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा ने किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत भूपेंद्र सिंह, बलवंत कोरंगा, राजेंद्र कौर, मोहन कोरंगा, भूपेंद्र कोरंगा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।