स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के सेंट जेवियर स्कूल में मंडे इज फन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने खो-खो, क्रिकेट और हॉकी खेलें, जबकि नर्सरी से कक्षा 1 के बच्चों ने बलून डांस, अंब्रेला डांस और रेन...
प्रतापगढ़। शहर के चिलबिला स्थित सेंट जेवियर स्कूल में सोमवार को मंडे इज फन डे टाइटल से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने खो-खो और क्रिकेट और हॉकी में दमखम दिखाया। नर्सरी से कक्षा एक तक के बच्चों ने बलून डांस, अंब्रेला डांस और रेन डांस आदि किया। बच्चों ने आइसक्रीम फ्रूटी और चिप्स का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संतोष कुमार द्विवेदी ,किरण मिश्रा, हंसराज सिंह, अनिल पाल, विनीता सिंह, विशाल सिंह, शिखा चतुर्वेदी, स्वाती यादव, आशीष यादव, प्रदीप यादव, किशन, नीतीश तिवारी, आकृति पांडेय आदि ने कार्यक्रम में बच्चों का सहयोग किया।
स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने से पहले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।