woman s deadbody was locked in a suitcase in shahjahanpur husband told a strange story younger brother called the police सूटकेस में बंद थी महिला की लाश, पति ने सुनाई अजीब कहानी; छोटे भाई ने बुलाई पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswoman s deadbody was locked in a suitcase in shahjahanpur husband told a strange story younger brother called the police

सूटकेस में बंद थी महिला की लाश, पति ने सुनाई अजीब कहानी; छोटे भाई ने बुलाई पुलिस

अशोक कनौजिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात उसके पड़ोस में एक शादी थी। वह कुछ समय के लिए वहां गया था। देर रात 1:20 बजे जब वह लौटा तो दरवाजा बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने हाथ डालकर कुंडी खोली। अंदर आने पर उसकी पत्नी सविता फांसी के फंदे से झूलती मिली।

Ajay Singh संवाददाता, शाहजहांपुरMon, 19 May 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
सूटकेस में बंद थी महिला की लाश, पति ने सुनाई अजीब कहानी; छोटे भाई ने बुलाई पुलिस

Woman's Dead body in a Suitcase: शाहजहांपुर के तिलहर के पक्का कटरा मोहल्ले में रविवार सुबह अशोक कनौजिया की 35 वर्षीय पत्नी सविता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर में रखे सूटकेस से बरामद हुआ। अशोक ने अपनी पत्नी की मौत और उसके शव के सूटकेस में बंद होने के पीछे अजीब कहानी सुनाई है। अशोक के छोटे भाई ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ और कोतवाल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला के पति से हिरासत में पूछताछ की जा रही है।

अशोक कनौजिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात उसके पड़ोस में एक शादी समारोह था, जहां वह कुछ समय के लिए चला गया था। शनिवार देर रात 1:20 बजे जब वह लौटा तो दरवाजा बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने हाथ डालकर कुंडी खोली। अंदर आने पर उसकी पत्नी सविता फांसी के फंदे से झूलती मिली। उसने बताया कि डर के कारण उसने किसी को सूचना नहीं दी और शव को नीचे उतारकर रातभर घर में ही छुपाए रखा। रविवार सुबह उसने बरेली में रहने वाले अपने छोटे भाई अनिल को सूचना दी, जिसने पुलिस को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा में शामिल एक और गिरफ्तार, अब तक 84 आरोपियों को जेल भेज चुकी पुलिस

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव एक बड़े सूटकेस में बंद मिला। पूछताछ में अशोक ने बताया कि पुलिस को सूचना देने की बात सुनकर वह डर गया और शव को सूटकेस में छिपा दिया। वहीं, एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की सूचना पर टीम गई तो शव सूटकेस में रखा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

सविता की असमय मौत से बच्चे हुए बेसहारा

तिलहर के पक्का कटरा मोहल्ले में रविवार सुबह अशोक कनौजिया की 35 वर्षीय पत्नी सविता की संदिग्ध हालात में मौत से घर का माहौल गमगीन है। सास अगन्ना देवी, 14 वर्षीय बेटी संध्या, 8 वर्षीय बेटा अमन और 3 वर्षीय रोहित का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और सास हृदय रोग की मरीज हैं। घर की माली हालत पहले से ही खराब है। सविता और उसकी सास दोनों दूसरों के घरों में काम करके घर चलाती थीं।

अशोक का दावा है कि सविता मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज एक निजी मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। उसने यह भी कहा कि सविता एक बार नोएडा में और दूसरी बार लुधियाना में आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। शनिवार को आत्महत्या करने से पहले उसने अपने सभी बाल भी काट लिए थे, जो मौके पर पड़े मिले।

ये भी पढ़ें:DNA विवाद ने तूल पकड़ा, ब्रजेश ने अखिलेश के नाम की लंबी पोस्ट; बहुत कुछ लिख दिया

वीडियो से खुले सकते हैं कई राज

पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल मिला है, जिसमें सविता का एक वीडियो रिकॉर्डिंग पाया गया है। चर्चा है कि वीडियो में सविता ने अपनी मौत के कारण, परिवार की आर्थिक स्थिति, और बच्चों को कुछ संदेश भी छोड़े हैं। पुलिस उस वीडियो की फॉरेंसिक जांच करा रही है।

शाम में पोस्टमार्टम के बाद मिला शव

सविता के शव का शाम में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया तो बच्चों में चीख-पुकार मच गई। घर पर शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इधर, अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं बता रही है।

क्या बोली पुलिस

तिलहर के कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि सविता की मौत संदिग्ध है। सूटकेस में शव छिपाना गंभीर अपराध है। पोस्टमार्टम और वीडियो की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |