दिल्ली पुलिस के ASI ने घर पर खुद को गोली मारकर दी जान, न्यू उस्मानपुर थाने में थे तैनात
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने सोमवार सुबह अपने घर पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक एएसआई ललित सिरोही उत्तर-पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात थे।

राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) ने सोमवार सुबह अपने घर पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक एएसआई ललित सिरोही उत्तर-पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एएसआई ललित सिरोही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फ्लैट नंबर 21, जी.डी. कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। घटना के वक्त सुबह उनकी पत्नी बच्चों को छोड़ने स्कूल गई थीं। जब वो घर वापस लौटीं तो देखा कि उनके पति ललित खून से लथपथ पड़े थे और उनकी सरकारी पिस्टल पास में पड़ी थी और कमरा बंद था।
लहूलुहान हालत में एएसआई ललित सिरोही को पास के एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ललित सिरोही पिछले 2-3 सालों से डिप्रेशन में थे। पिस्तौल की पुष्टि होना अभी बाकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।