Illegal Gold Seizure Man Arrested at Sasaram Railway Station by Directorate Intelligence Team सासाराम रेलवे स्टेशन पर अवैध सोना के साथ एक गिरफ्तार, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsIllegal Gold Seizure Man Arrested at Sasaram Railway Station by Directorate Intelligence Team

सासाराम रेलवे स्टेशन पर अवैध सोना के साथ एक गिरफ्तार

(पेज तीन) निरीक्षी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सासाराम रेलवे प्लेटफार्म से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी अवैध सोना के साथ हुई है। बताया कि सारी

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 19 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
सासाराम रेलवे स्टेशन पर अवैध सोना के साथ एक गिरफ्तार

- डायरोक्टरेट इंटिलीजेंस की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई सासाराम, नगर संवाददाता। सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर से अवैध सोना के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी पटना से आई डायरोक्टरेट इंटिलीजेंस की टीम के द्वारा की गई है। गिरफ्तारी इतनी आनन-फानन में की गई कि स्थानीय रेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरपीएफ सासाराम के निरीक्षी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सासाराम रेलवे प्लेटफार्म से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी अवैध सोना के साथ हुई है। बताया कि सारी कार्रवाई बाहर से आई डायरोक्टरेट इंटिलीजेंस की टीम के द्वारा की गई है। कार्रवाई इतना गुप्त रखा गया था कि इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति के पास लगभग 500 ग्राम सोना था। आरोपित व्यक्ति के नाम और पते की भी जानकारी नहीं हो सकी है। गिरफ्तार व्यक्ति को टीम आनन-फानन में अपने साथ लेकर रवाना हो गई। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने कुछ कहने से इंकार किया है। कहा कि स्टेशन परिसर में सोना के साथ किसी के गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।