27 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब बेचते दो लोगों को गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से 27 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियो

काशीपुर। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब बेचते दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। रविवार शाम पुलिस ने गश्त के दौरान शुगर मिल वाली रोड पर हरगनिया कालोनी को जाने वाली रोड में कोयल की रैक के पास कच्ची शराब बेचते कंचन सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी टांडा उज्जैन को गिरफ्तार कर उसके पास से 33 पाउच करीब 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ढकिया गुलाबो मजार के पास सामने एक खाली प्लाट पर निर्माणाधीन मकान की आड़ में कट़्टे में से कच्ची शराब बेचते आर्दश नगर निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र सोमपाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 46 पाउच करीब 15 लीटर अवैध शराब शराब बरामद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।