पुलिस और प्रबंधन ने लइयो में अवैध खदान का कराया डोजरिंग
सोमवार को वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में तीन अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग की गई। सुरक्षा प्रभारी सुखदेव प्रसाद ने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जांच की, जिसके बाद...

केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना क्षेत्र के लइयो छह नंबर में सोमवार को तीन अवैध कोयला खदान की डोजरिंग पुलिस, वन विभाग और प्रबंधन की टीम ने कराया। इस संबंध में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड परियोजना के सुरक्षा प्रभारी सुखदेव प्रसाद ने जांच के दौरान पाया कि परियोजना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व के लोग कोयला का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर सीसीएल प्रबंधन ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस और वन विभाग के सहयोग से अवैध खदानों की डोजरिंग कराया है।
डोजरिंग की कार्रवाई लगभग दो घंटे तक चली। इस कार्रवाई में वेस्ट बोकारो ओपी के सअनि रवि कुमार, वन विभाग के शैलेंद्र कुमार, सीसीएल हजारीबाग एरिया से डॉ आरके बिमल, खान सुरक्षा अधिकारी झारखंड परियोजना अशोक मेघवाल, झारखंड कोलियरी सुरक्षा प्रभारी सुखदेव प्रसाद, राजकुमार सिंह सहित सीसीएल और पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।