रैयत विस्थापितों की समस्याओं के प्रति प्रबंधन गंभीर : परियोजना पदाधिकारी
तुमांग के रैयत विस्थापितों ने नए परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार से मुलाकात की। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से पहल करने की उम्मीद जताई। विस्थापितों ने मुआवजा, रोजगार, और मूलभूत सुविधाओं...

खलारी, निज प्रतिनिधि। तुमांग के रैयत विस्थापितों ने रोहिणी के नए परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार से मुलाकात किया। सबसे पहले नए पीओ का बुके देकर एव शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। साथ ही परियोजना पदाधिकारी बनने पर बधाई दी गई। विस्थापितों ने कहा कि नए परियोजना पदाधिकारी से रैयत विस्थापित की समस्याओं पर ततपरता से पहल करेंगे। साथ ही रैयत विस्थापित के मुआवजा, रोजगार, विस्थापन एव पुनर्वास सहित खदान में कंट्रोल ब्लास्टिंग व मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रबंधन के द्वारा सकारात्मक पहल किया जाय। परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि रैयत विस्थापित के सहयोग से ही खदान आगे चल रहा है। प्रबंधन भी रैयत विस्थापित की समस्याओं के प्रति गंभीर है और पूरी तेजी के साथ विस्थापित के समस्याओं के निदान के कार्य को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है।
रैयत विस्थापित की हर समस्या पर सकरात्मक पहल किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया मुकद्दर लोहरा, रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया उपाध्यक्ष अमृत भोगता, रमेशर भोगता, शिवनाथ भोगता, उमेश लोहरा, सूरज लोहरा सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।