रेल कर्मियों को एकीकृत पेंशन प्रणाली की जानकारी दी
Lucknow News - लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय उत्तर रेलवे के सभागार में एकीकृत पेंशन योजना एवं

मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय उत्तर रेलवे के सभागार में एकीकृत पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कर्मचारियों को बताया गया कि पेंशनधारकों के लिए एक सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है, जहां वे पेंशन से संबंधित समस्त विवरण, जैसे कि पीपीओ नंबर, पेंशन स्टेटस, मासिक भुगतान विवरण, जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति आदि एक ही पोर्टल पर देख सकते हैं। भारत सरकार से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, एकीकृत पेंशन योजना को समस्त केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। इसके फायदे को लेकर बताया गया कि सभी विभागों के पेंशन डाटा का केंद्रीकृत डिजिटल संग्रहण किया जाएगा।•
पेंशन प्रक्रिया की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। जीवन प्रमाण पत्र की डिजिटल स्वीकार्यता से पेंशनरों को भौतिक उपस्थिति से राहत मिलेगी। प्रक्रिया में पारदर्शिता आने से भुगतान में विलंब की संभावना न्यूनतम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।