Dr Kapil Joshi Inspects Pine Briquetting Unit to Combat Wildfire in Uttarakhand भिंगराड़ा में पिरूल ब्रिकेट यूनिट का निरीक्षण किया, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDr Kapil Joshi Inspects Pine Briquetting Unit to Combat Wildfire in Uttarakhand

भिंगराड़ा में पिरूल ब्रिकेट यूनिट का निरीक्षण किया

चम्पावत में यूकॉस्ट के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. कपिल जोशी ने भिंगराड़ा में पिरुल ब्रिकेटिंग यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादन क्षमता बढ़ाने और पिरूल का उचित मूल्य निर्धारण पर चर्चा की। डॉ. जोशी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 19 May 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
भिंगराड़ा में पिरूल ब्रिकेट यूनिट का निरीक्षण किया

चम्पावत। यूकॉस्ट के वरिष्ठ सलाहकार डॉ.कपिल जोशी ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत भिंगराड़ा में पिरुल ब्रिकेटिंग यूनिट का निरीक्षण किया। डॉ. जोशी ने ब्रिकेटिंग के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर स्थलीय समीक्षा की। इसमें संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, क्रेशर की संख्या बढ़ाने, विपरण के लिए उचित क्रय दर निर्धारित करने और एकत्रित किए गए पिरूल का उज्ज्वला महिला समूह की महिलाओं को ससमय भुगतान किए जाने संबंधित चर्चा की गई। डॉ. जोशी ने यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत की ओर से किए गए इस प्रयास को उत्तराखंड को वन आग्नि की विभीषिका से बचाने के लिए एक अत्यधिक सार्थक प्रयास के रूप में अवगत कराया गया।

कहा गया कि अगर भविष्य में वन विभाग का इसी प्रकार सहयोग प्राप्त होता रहेगा तो यूकॉस्ट अन्य चीड़ बाहुल्य क्षेत्रों में भी पिरूल संयंत्र अवश्य स्थापित करने पर विचार करेगा। इस मौके पर उत्तम नाथ, संतोष पतियाल, अभिषेक शर्मा, ग्राम प्रधान गीता भट्ट, मंजेश भट्ट एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।