Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsBird Flu Alert Serum Sampling of Chickens Conducted in Nainital s Mallital Egg Market
मल्लीताल में मुर्गियों की सीरम सैंपलिंग की गई
नैनीताल में बर्ड फ्लू के खतरे के चलते मल्लीताल अंडा मार्केट में मुर्गियों की सीरम सैंपलिंग की गई। लोगों को बर्ड फ्लू के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूक किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमा राठौर...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 19 May 2025 12:49 PM
नैनीताल। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए नैनीताल के मल्लीताल स्थित अंडा मार्केट में सोमवार को मुर्गियों की सीरम सैंपलिंग की गई| साथ ही लोगों को बर्ड फ्लू के लक्षण और बचाव के बारे में बताकर जागरूक भी किया गया। पशु अस्पताल नैनीताल की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमा राठौर ने बताया कि बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंडा मार्केट में मुर्गियों की सीरम सेंपलिंग की गई| इस दौरान डॉ. स्वाति भोज, बीईओ राजीव पाठक, वीपीओ प्रकाश पंत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।