Increase in Bike Thefts in Unnao Public Outrage and Police Inaction बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsIncrease in Bike Thefts in Unnao Public Outrage and Police Inaction

बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

Unnao News - उन्नाव में दोपहिया वाहनों की चोरी में तेजी आई है, खासकर सदर सर्किल क्षेत्र में। पिछले एक सप्ताह में कई बाइक चोरी हुई हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों में भय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 19 May 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

उन्नाव, संवाददाता। जिले में अचानक से दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात में इजाफा हुआ है। खासकर सदर सर्किल क्षेत्र में एक सप्ताह में कई बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। जिससे आम नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है। लगातार हो रही चोरियों के बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। चोरी की इन वारदातों में न तो कोई सुराग मिला है और न ही कोई गिरफ्तारी हो पाई है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, वहां से भी फुटेज के आधार पर पुलिस अभी तक किसी चोर तक नहीं पहुंच सकी है। सदर कोतवाली क्षेत्र, गंगाघाट के जैसे इलाकों में बीते एक सप्ताह के अंदर पांच से अधिक बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं। पीड़ितों द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चोरी हुई बाइकों में से अधिकतर घटना सार्वजनिक स्थानों, बाजार और ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों की बताई जा रही हैं। शुक्लागंज में एक घटना में सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बाइक को धीरे से ले जाता दिखा, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में नाराजगी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस गश्त सिर्फ दिखावे तक सीमित है। खासकर रात में कई इलाकों में पुलिस की मौजूदगी ना के बराबर होती है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों में सबसे ज्यादा डर है, क्योंकि उनकी बाइक ही आवाजाही का मुख्य साधन है। शहर के एक व्यापारी राजेश मिश्रा ने कहा, "हमें डर है कि कहीं अगला नंबर हमारा न हो। पुलिस से शिकायत के बाद सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन नतीजा शून्य है। इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जा रही है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि, पुलिस के दावों के बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद हैं और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जनता अब ठोस कार्रवाई और नतीजे की मांग कर रही है। यदि जल्द ही चोरी पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर और भी गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।