Lawrence Bishnoi Gang Enters Chaudhary Charan Singh University Controversy with Threatening Video मेरठ: चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी के विवाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLawrence Bishnoi Gang Enters Chaudhary Charan Singh University Controversy with Threatening Video

मेरठ: चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी के विवाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री

Meerut News - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री हुई है। एक वायरल वीडियो में राहुल ने दूसरे पक्ष को धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई है और आरोपी सिद्धार्थ को फिर से जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 19 May 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ: चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी के विवाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे विवाद में अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के राहुल ने दूसरे पक्ष के लोगों को धमकी दी है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस से शिकायत की गई है। वहीं, इस मामले में अब पुलिस भी सतर्क हो गई है। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में नौ मई की रात मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक और उसके दोस्त अर्पित पर सिद्धार्थ कसाना, विनय उर्फ सुच्चा, आदित्य यादव, शुभम और देव राणा ने हमला किया था। आरोपियों ने रॉड से शुभम की पिटाई की थी।

हमले की वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल थाने में सिद्धार्थ कसाना समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आदित्य को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 14 मई को सिद्धार्थ ने पुराने केस में जमानत तुड़वाई और जेल चला गया था। इसके बाद 15 मई को इसी मामले में जाट पक्ष ने शुभम मलिक पर हुए हमले के विरोध में यूनिवर्सिटी के अंदर ही पंचायत कर विरोध जताया और इसके बाद जमकर हंगामा किया था। वीसी का घेराव किया और कार्रवाई की मांग की थी। कुछ अन्य आरोपियों के नाम बढ़ाने की भी मांग की थी। इसी मामले में रविवार को सोशल मीडिया पर एक धमकी वाला वीडियो जारी हुआ है। वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से किसी राहुल नाम के युवक ने एक पक्ष का समर्थन किया है। राहुल ने इस वीडियो में कहा है कि इस पक्ष के लोग अपने भाई हैं। कहा कि जो भी विवाद हुआ है, उसे निपटा लेना चाहिए और आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए। कहा कि जो भी इस मामले को बढ़ा चढ़ाकर दिखा रहे हैं, वो अपना और परिवार का ध्यान रखना। धमकी दी कि हम बहुत कुछ गलत कर देंगे, जिसका हिसाब भी नहीं लगा पाओगे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है और वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।