पिकअप के छत पर बैठ जा रहा दर्शनार्थी पोल से टकराया,गंभीर
Mirzapur News - हलिया, संत नगर थाना क्षेत्र में मेजा ददरी बांध के पास एक पिकअप दुर्घटना में 35 वर्षीय जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वह अपने परिवार के साथ गड़बड़ा धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। दुर्घटना के बाद,...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l संतनगर थाना क्षेत्र के मेजा ददरी बांध के दोनों तरफ बड़े वाहनों के प्रवेश वर्जित के लिए लगाए गए पोल से टकराकर पिकअप के छत पर बैठा जा रहा दर्शनार्थी टकरा गया l जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दर्शनार्थी को हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य ले जाया गया l जहां चकित्सक ने स्थिति गंभीर देख मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया l सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के पुना फुलवारी गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र सोमवार को अपने परिवार और गांव वालों के साथ पिकअप से गड़बड़ा धाम दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे।
जैसे ही हलिया ददरी मार्ग पर मेजा बांध के पास पहुंचा, बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगे पोल से टकरा गए l जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सवार अन्य दर्शनार्थियों के शोरगुल मचाने पर चालक, घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गया l चिकित्सक विवेक खरे घायल की नाजुक देख प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।